लखनऊः प्रीमियम ट्रेनों की बुकिंग आरक्षण केंद्रों पर नहीं होगी. साथ ही इसमें तत्काल टिकट की सुविधा भी नहीं होगी. टिकट की बुकिंग के लिए एजेंट या फिर निगम की वेबसाइट से टिकट कराना होगा. गौरतलब है कि लखनऊ से नयी दिल्ली के बीच रेलवे बोर्ड ने प्रीमियम ट्रेन का चलना प्रस्तावित किया है. इन ट्रेनों में बुकिंग की सुविधा निगम के जिम्मे होगी. यात्रियों से ट्रांजेक्शन के रूप में वही चार्ज लिए जाएंगे जो अभी अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों से लिए जा रहे हैं. रेलवे की मंशा है कि इस प्रक्रिया से प्रीमियम ट्रेनों के टिकटों की पारदर्शिता बनी रहेगी.
यात्री समय-समय पर देख सकेंगे कि डायनेमिक प्राइज में किस तरह इजाफा हो रहा है क्योंकि प्रीमियम ट्रेन में किराया ट्रेन चलने की तिथि से पहले तक बढ़ता रहेगा. यह किराया साठ से अस्सी फीसद तक बढ़ने की संभावना है. इस ट्रेन का किराया विमान कंपनियों के किराए की तर्ज पर बढ़ता रहेगा. उधर आरक्षण केंद्र में यह सुविधा न मिलने से उन यात्रियों को जरूर परेशानी उठानी पड़ेगी जो आज भी आरक्षण केंद्रों पर पूरी तरह से निर्भर हैं. सामान्य ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा साठ दिन पहले शुरू होती है. यात्री अपने टिकट साठ दिन पहले बनवा सकते हैं लेकिन प्रीमियम ट्रेन में पंद्रह दिन पहले आरक्षण सुविधा शुरू होगी. प्रीमियम ट्रेनों के टिकट आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही बनेंगे. इस सुविधा को यात्रियों तक जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा