लखनऊ : समाचार पत्रों और संवाद समितियों के कर्मचारियों के शीर्ष संगठन कन्फेडरेशन ऑफ न्यूज पेपर्स एन्ड न्यूज एजेंसीज इम्प्लाईज आर्गेनाइजेशन्स (सीएनएनएईओ) ने मजीठिया वेतन बोर्ड पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी (आईएनएस) और समाचार पत्र समूहों के मालिकों से आयोग की सिफारिशों को समयबद्ध तरीके से लागू करने और टकराव का रास्ता न अपनाने की अपील की है.
कन्फेडेरशन के महासचिव एम एस यादव ने वेतन बोर्ड पर आये उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए आज यहां कहा, अब जब उच्चतम न्यायालय ने समाचार पत्र समूहों के मालिकों और कर्मचारी संगठनों के तर्कों के गुणदोष पर विचार करने के बाद अपना ऐतिहासिक निर्णय सुना दिया है, हमें पूरा भरोसा है कि आईएनएस और समाचार पत्र समूहों के मालिक वेतन बोर्ड की सिफारिशों को समयबद्ध तरीके से पूरी तरह लागू कर देंगे.
फेडरेशन ऑफ पीटीआई इम्प्लाईज यूनियन्स के अध्यक्ष जान गोन्साल्वेज और इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) के अध्यक्ष सुरेश अखौरी की मौजूदगी में यादव ने चेतावनी के स्वर में कहा कि समाचार पत्र समूहों और संवाद समितियों के प्रबंधतंत्रों को अब मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशें लागू करने में देर नहीं करनी चाहिए और यदि वे समयबद्ध तरीके से इन सिफारिशों को लागू नहीं करते तो उनके विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में अवमानना का वाद दाखिल किया जायेगा.