नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज यह कहते हुए किसानों को लुभाने का प्रयास किया कि उनके पुत्र अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह से किसान समुदाय के लिए लाभ दिये हैं उस तरह से देश के किसी अन्य राज्य ने नहीं दिये हैं. मुलायम ने कहा कि सभी दलों के राजनेताओं को अमीर.गरीब बंटवारे, किसानों की दुर्दशा और चीन से खतरे जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर एक होना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि किसान समृद्ध होगा, देश समृद्ध होगा..यूरोप में मैंने देखा है कि किसानों को काफी लाभ दिये जाते हैं. अमेरिका में सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसानों को उनकी उपज की पर्याप्त कीमत मिले. वहां पर सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त अनाज को समुद्र में फेंकने को तैयार रहती है कि उनकी कीमतें तेजी से न गिरें. भारत में ऐसा नहीं हो सकता.’’ उन्होंने कहा कि भारत में कुछ राज्य यह सुनिश्चित का प्रयास करते हैं कि किसानों को उनकी उपज की सही कीमत मिले. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश शायद एकमात्र राज्य है जहां किसानों को लाभ दिये गए हैं..हमने शुरुआत की है. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त पानी मिल रहा है. हम प्रयास कर रहे हैं.’’