मैनपुरी : अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत दो लोगों पर एक शराब माफिया को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को गाली देने और बदला लेने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने आज यहां बताया कि बिछवां थाना क्षेत्र फर्दपुर गांव में हिस्टरीशीटर शराब माफिया एवं भाजपा नेता मैदान सिंह को एक मई को गिरफ्तार किया था.
उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के विरोध में साक्षी महाराज, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामनरेश अग्निहोत्री तथा कई स्थानीय पार्टी नेताओं ने मंगलवार को फर्दपुर चौराहे पर एक बैठक की थी, जिसमें सरकार और पुलिस के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की गयी थी.