21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे अभी तय नहीं : शाह

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज कहा कि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. शाह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि अभी […]

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज कहा कि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

शाह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि मोदी कहां से चुनाव लड़ेंगे.आम आदमी पार्टी (आप) को लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलने का दावा करने वाले एक सर्वेक्षण के बारे में पूछे जाने पर शाह ने बताया कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हालांकि इतना जरुर कहेंगे कि पूर्व में हुए सर्वेक्षणों में भी मोदी को स्पष्ट बहुमत ना मिलने की बात कही गयी थी लेकिन हर बार मोदी बहुमत पाने में सफल रहे थे.

लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश से पार्टी के प्रत्याशियों की नाम की घोषणा के बारे में शाह ने कहा कि चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी अपराधी को टिकट नहीं देगी. शाह ने बताया कि पिछड़ों को आकर्षित करने के लिये पार्टी आगामी 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच सामाजिक न्याय मोर्चा की बैठकें आयोजित की जाएंगे.आप को भाजपा के लिये चुनौती बनने के बारे में पूछे गये सवाल पर शाह ने कहा कि भाजपा हर प्रतिद्वंद्वी को चुनौती मानती है. प्रदेश की सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी वर्ग विशेष के लोगों से मुकदमे वापस लेना तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें