लखनऊ: उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां ने अमेरिका में बदसलूकी की शिकार हुई भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को आज रामपुर से सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का न्यौता दिया.
खां ने यहां एक सरकारी पत्रिका के विशेषांक के विमोचन अवसर पर कहा कि देवयानी अगर चाहें तो राजनयिक की नौकरी से इस्तीफा देकर रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के उनके न्यौते को स्वीकार करें, क्योंकि लोकसभा सदस्य के रुप में वह संसद में अमेरिका के प्रति विरोध को पुरजोर ढंग से दर्ज करा सकती हैं. उन्होंने देवयानी को अमेरिका में सरेआम गिरफ्तार तथा बेइज्जत किये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति तथा हिन्दुत्व के अलमबरदार कहलाने वाली भाजपा ने देवयानी प्रकरण पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी.यहां तक कि विश्व हिन्दू परिषद जैसा संगठन भी बिल्कुल खामोश रहा. खां ने कहा कि अमेरिका ऐसा मुल्क है जो खासकर हिन्दुस्तानियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करता रहा है. यहां तक कि उसने देश के अतिसम्मानित नागरिकों को भी नहीं बख्शा.