23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा ने लोकसभा चुनाव का फूंका बिगुल

।।राजेन्द्र कुमार।।लखनऊ:लोकसभा चुनाव भले ही अभी दूर हैं, पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी से चुनावी तैयारियों को अन्तिम रूप में देने में जुट गए है. इसी के तहत सोमवार को उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुये यूपी के विकास संबंधी 72,300 करोड़ रुपये की योजनाओं को प्रस्तुत किया. जिसके तुरन्त बाद […]

।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊ:लोकसभा चुनाव भले ही अभी दूर हैं, पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी से चुनावी तैयारियों को अन्तिम रूप में देने में जुट गए है. इसी के तहत सोमवार को उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुये यूपी के विकास संबंधी 72,300 करोड़ रुपये की योजनाओं को प्रस्तुत किया. जिसके तुरन्त बाद मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रशासनिक अफसरों ने पत्रकारों को इन योजनाओं की जानकारी दी. यह दावा भी किया कि उक्त योजनाओं के पूरा होने पर यूपी की तस्वीर बदलेगी. जिसका लाभ यूपी के बेरोजगार युवकों तथा किसानों को मिलेगा. बेरोजगारी दूर होगी तथा किसान खुशहाल होगा.

यहां मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में यूपी के विकास से जुड़ी स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास, दुग्ध उत्पादन, आदि क्षेत्र के लिए विशेष प्रयास करने का दावा करते हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा मजबूत कर चिकित्सकों की कमी को दूर किया जाएगा और औद्योगिक विकास का नया ढांचा विकसित कर 12 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और इटावा में दुग्द्य उत्पादन इकाइयां स्थापित करायी जाएंगी और किसानों को हर सुविधा का सीधा लाभ पहुंचाने की व्यवस्था की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर के यूपी से गुजरने वाले हिस्से में करीब 42 हजार करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है. राज्य सरकार इस कारीडोर के लिए पांच फीसद इक्विटी देने पर सहमत है. इसके अलावा तीन एकीकृत विनिर्माण परिक्षेत्रों को पहचान कर केंद्र सरकार को भेजा है. राज्य से गुजरने वाले वेस्टर्न फ्रेट गलियारे का करीब 1049 किमी लंबा भाग प्रदेश के जिलों से होकर गुजरेगा. यह पूरे मार्ग का 57 फीसदी है. इस पर प्रदेश में चालीस नए स्टेशन बनाए जाने हैं. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआइडीसी) के प्रबंध निदेशक इसके नोडल अधिकारी हैं.

यूपी में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने संबंधी अपनी योजनाओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया, यूपी में श्वेत क्रांति का लाभ सीधे किसानों को पहुंचाने के लिए कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और इटावा में अमूल दूध के संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इससे पशुपालकों को दूध की उचित कीमत मिलेगी तो आसपास के नागरिकों को उचित मूल्य पर दूध मिल सकेगा. हर दुग्ध संयंत्र 150 करोड़ रुपए से अधिक निवेश वाला होगा. इससे सात लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे और और 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. चिकित्सा व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा में विश्वविद्यालय, नोएडा में बच्चों के लिए सुपर स्पेशियालिटी चिकित्सा संस्थान और कम से कम तीन नए मेडिकल कालेजों की स्थापना की जा रही है और पूर्वांचल और बुंदेलखंड में किसानों को लाभ पहुंचाने वाली कई योजनाएं जल्दी ही शुरू की जाएंगी. मुख्यमंत्री के इस दावे को भाजपा और बसपा ने चुनावी घोषणा बताया. इन दलों का कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की यूपी के विकास से संबंधी 72,300 करोड़ रुपये की योजनाएं शीघ्र शुरू करने की घोषणा कर जनता को बरगला रहे हैं. जबकि जनता जानती है कि चुनाव शुरू होने के पूर्व सत्ताधारी दल ऐसे ही सब्जबाग दिखाता है और चुनाव बाद उन्हें भूल जाता है. अखिलेश यादव भी यही कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें