रामपुर : सपा नेता आजम खान ने कहा है कि कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में इसलिए मुंह की खानी पड़ी क्योंकि पार्टी आम आदमी के मुद्दों की अनदेखी करते हुए पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन गयी है.
उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ने कल शाम मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘कांग्रेस को हार का स्वाद चखना पड़ा क्योंकि यह पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन गयी है और उसने आम आदमी की अनदेखी की. उन्होंने लोगों को बिजली, पानी और सड़क देने के बजाय पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा बोया, वैसा काटा’’. खान ने चुनावों में कांग्रेस की हार के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि राहुल द्वारा दोषी सांसदों से संबंधित अध्यादेश की सार्वजनिक तौर पर खिल्ली उड़ाने से पार्टी कमजोर हुई.
दिल्ली के चुनावों में अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी को मिली सफलता पर सपा नेता ने कहा, ‘‘दिल्ली के मतदाताओं ने जिस तरीके से राजनीतिक मैदान में नये खिलाड़ी आप का समर्थन किया, इससे यह संदेश साफ हो गया है कि 2014 के आम चुनावों के बाद तीसरा मोर्चा अस्तित्व में आएगा और सत्ता की बागडोर संभालेगा.’’