17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट की बहार

कानपुर : आईआईटी कानपुर में अध्ययनरत बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमएससी के छात्रों की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरु हो गयी है और अब तक करीब 1100 छात्र छात्रओं ने प्लेसमेंट के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. यह संख्या अभी आगे बढ़ सकती है और करीब 180 छात्र छात्राओं को प्लेसमेट के आफर लेटर भी मिल चुके हैं. […]

कानपुर : आईआईटी कानपुर में अध्ययनरत बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमएससी के छात्रों की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरु हो गयी है और अब तक करीब 1100 छात्र छात्रओं ने प्लेसमेंट के लिये अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. यह संख्या अभी आगे बढ़ सकती है और करीब 180 छात्र छात्राओं को प्लेसमेट के आफर लेटर भी मिल चुके हैं. आईआईटी परिसर में रविवार से शुरु हुआ यह प्लेसमेंट मेला 22 दिसंबर तक चलेगा.

आईआईटी सूत्रों के अनुसार अभी तक सर्वाधिक पैकेज दो छात्रों को मिला है जो करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये सालाना प्रति छात्र है. लेकिन आईआईटी प्रशासन का कहना है कि वह इस बात की न तो पुष्टि करता है और न ही विरोध क्योंकि आईआईटी प्रशासन किसी भी छात्र या छात्राको मिलने वाले पैकेज के बारे में मीडिया से बात नहीं करता.

आईआईटी कानपुर के अध्यक्ष प्लेसमेंट सेल प्रो विमल कुमार ने आज बताया कि आईआईटी में चयन प्रक्रिया रविवार से शुरु हुई है और अभी तक देशी विदेशी करीब 50 कंपनिया बारी बारी से आ चुकी है जबकि अभी करीब 200 कंपनिया और आनी हैं. इनमें मल्टीनेशनल विदेशी कंपनियों से लेकर देशी कंपनिया और भारतीय पीएसयू शामिल हैं. इस प्लेसमेंट अभियान में अभी तक करीब 1100 छात्र छात्रओं ने अपना पंजीकरण कराया है लेकिन अभी और छात्र छात्राओं का पंजीकरण होगा क्योंकि प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियां 22 दिसंबर तक संस्थान में प्लेसमेंट अभियान चलायेंगी और देशी विदेशी कंपनियां 22 दिसंबर तक बारी बारी से कैम्पस में प्लेसमेंट के लिये आती रहेंगी.

आईआईटी से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बड़ी कंपनियों में विदेशी कंपनिया गूगल, ओरेकल, मित्सुबुशी, एमेजन, सिटी बैंक, माइक्रोसाफ्ट आदि ने इंटरव्यू लिये और कल करीब 76 छात्र छात्राओं को आफर लेटर दिया गया है. कुल मिलाकर अभी तक दो दिनों में 180 छात्र छात्राओं को आफर लेटर मिल चुके है.सूत्रों के अनुसार सबसे बड़ा पैकेज आईआईटी के दो छात्रों को 1 करोड़ 20 लाख वार्षिक का पैकेज ओरेकल कंपनी ने दिया है जबकि अन्य कंपनियों ने 76 अन्य छात्रों को आठ लाख से 24 लाख तक का पैकेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट अभियान में आई आई टी के बीटेक, एमटेक, बीटेक एमटेक डयूएल कोर्स, एमएससी और एमबीए के छात्र भाग ले रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आईआईटी प्रशासन ने प्लेसमेंट में सभी छात्रों के लिये एक स्पेशल वर्कशाप का इंतजाम किया गया है जहां इन छात्र छात्रओं को मल्टीनेशन कंपनियों के सामने पेश होने और इंटरव्यू देने के गुर आईआईटी प्रशासन के विशेषज्ञ प्रोफेसर दे रहे है इनमें कुछ मनोवैज्ञानिको को भी शामिल किया गया है ताकि वह छात्रों को मानसिक रुप से तैयार कर सकें और वह इंटरव्यू बोर्ड के सवालो से घबरायें नही बल्कि उनका डट कर मुकाबला करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें