मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीछे से एक ट्रक के टक्कर मारने पर बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना से नाराज उनके परिजनों ने गांव वालों के साथ दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर जाम लगा दिया.पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब नौ बजे चौमुंहा कस्बे के मुकेश (25), गोविंदा (26) और अमर सिंह (35) बाइक से मथुरा से लौट रहे थे.
राजमार्ग पर जैंत चौकी के सामने बाइक को पीछे से आ रहे किसी ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के बाद जैंत पुलिस ने संदिग्ध ट्रक का पीछा किया, लेकिन नहीं पकड़ पाये.
दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों का आरोप है कि चौकी के समीप खड़े होकर वाहनों की चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने उनकी बाइक पर डंडा फेंका था जिससे बचने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना हो गयी.
दिन निकलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया. वे इस दुर्घटना के लिए कथित रूप से जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.