लखनऊ: एक लम्बे समय के बाद राजधानी लखनऊ में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में ’खाद्य सुरक्षा कानून ’ लागू किये जाने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करते हुए विधानसभा के अंदर घुसने का प्रयास किया, जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा जिसमें कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी घायल हो गये.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आज किये गये जबदस्त प्रदर्शन और विधानसभा के घेराव के समय केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री, सांसद जगदम्बिका पाल सहित कई सांसदो एवं विधायकों और कई प्रमुख कांग्रेस नेता लाठीचार्ज के बाद विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गये. खाद्य सुरक्षा कानून को लागू किये जाने की मांग को लेकर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सुबह लक्ष्मण मेला पार्क में एकत्र होकर उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा कानून को लागू किये जाने की पुरजोर मांग की और उसके बाद लगभग दो किमी तक पैदल प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पर एकत्र हो गये.
विधानसभा के सामने भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एकत्र हो जाने पर पहले कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे इसीबीच कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा की चारदीवारी पर चढ गये पुलिस द्वारा जब उन्हें उतारने और भीड को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की होने लगी तो पुलिस को उन्हें तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पडा.