लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तथा विपक्ष के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को टेलीफोन पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया है.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिद्दीकी के निजी सचिव श्याम बिहारी दीक्षित की तहरीर पर कल दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि हाल में नेता विरोधी दल के सरकारी नम्बर पर किसी ने फोन किया था जिसे सहायक समीक्षा अधिकारी रामेन्द्र सिंह पटेल ने रिसीव किया था.
उन्होंने बताया कि टेलीफोन करने वाले ने कहा कि मनोज तिवारी नामक व्यक्ति नसीमुद्दीन सिद्दीकी से बात करना चाहता है. इस दौरान वह पटेल से उलझने भी लगा जिससे परेशान होकर फोन रख दिया गया. उसके बाद टेलीफोन की घंटी कई बार बजी लेकिन उसे उठाया नहीं गया.
सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर बाद दूसरे नम्बर से फोन किया गया जिसे नेता विरोधी दल ने उठा लिया. फोन उठाते ही दूसरी ओर से अपशब्दों का इस्तेमाल शुरु हो गया और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गयी.