गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) : मोदीनगर इलाके में तेज गति से आती ट्रेन की चपेट में आने से दो लड़कों की मौत हो गई है. पुलिस ने आज बताया कि आकाश और उसका दोस्त सचिन कल रात रेलगाड़ी की चपेट में आए गए. दोनों पांचवीं कक्षा के छात्र थे.
मोदीनगर इलाके में सुदामापुरी कॉलोनी निवासी दोनों लड़के रेलवे पटरी के निकट शौच के लिए गए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों शालीमार एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जो दिल्ली से मेरठ जा रही थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.