लखनऊ:मुजफ्फरनगर के दंगे को लेकर दबाव में आए समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव अब सूबे की जनता पर अपनी पकड़ का अहसास कराएंगे. इसके तहत वह मुस्लिम और यादव बाहुल्य वाले आजमगढ़ में एक बड़ी रैली कर अपनीताकत दिखाएंगे. कहा जा रहा है कि सपा प्रमुख की यह रैली भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी सूबे में हुई रैलियों से भी भव्य होगी. 19 अक्टूबर को आजमगढ़ में होने वाली इस रैली को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संबोधित करेंगे.
आजमगढ़ की इस रैली से सपा आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत भी करेगी, यह दावा भी कियाजा रहा है. पहले भी मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ से ही अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की थी. पिछले साल एक जनवरी को मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ से ही विधानसभा चुनावके लिए अपने अभियान का आगाज किया था. तब भारी बारिश के बीच करीब लाख से अधिक लोग मुलायम को सुनने के लिए जुटे थे. लेकिन बारिश की वजह से मुलायम रैली को संबोधित करने नहीं आ सके थे और उनका संदेश लोगों को सुनाया गया था.
जिसे लोगों ने बारिश में भीगते हुए सुना था. ऐसे आजमगढ़ में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव देश और सूबे के लोगों कोमुजफ्फनगर के दंगे की हकीकत से लोगों को अवगत कराना चाहते हैं. इसलिए सपा नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव के लिए आजमगढ़ में पहली रैली का आगाज भारी भीड़ से करने का निर्णय लिया है. चूंकि मुलायम की इस रैली की तुलना नरेंद्र मोदी की रैलियों से की जाएगी, इसलिए सपा किसी भी तरीके से इस मामले मेंउन्नीस साबित नहीं होना चाहती. मोदी की कानपुर और झांसी में हुई रैलियों में जुटी भारी भीड़ को देखते हुए सपा ने भी हर हाल में इससे ज्यादा संख्या में लोगों को जुटाने का लक्ष्य तय किया है. रैली में भीड़ बटोरने के लिए पूर्वांचल के सभी प्रमुख सपा नेताओं को अलर्ट कर दिया गया है. जिला अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों से लोगों को रैली में लाने का जिम्मा सौंपा गया है. इस रैली के बहाने सपा पूर्वांचलमें अपने लोकसभा प्रत्याशियों की लोकप्रियता और उनकी क्षमता का भी आकलन करेगी. खुद मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री व प्रदेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 29 अक्टूबर को होने वाली रैली की तैयारियों का फीडबैक ले रहे हैं.
रैली को सफल बनाने के लिए अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बलराम सिंह यादव और ओमप्रकाश सिंह आजमगढ़ में डेरा डाले हुए हैं. सपा प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी कहते हैं कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद से लगातार इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. आजमगढ़ में होने वाली महारैली के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. 24 अक्टूबर को सपा मुख्यालय से रवाना की गई सामाजिक न्याय यात्रा ओर अधिकार यात्रा को भी व्यापकसमर्थन मिल रहा है. सोमवार को सामाजिक न्याय यात्रा और 17 पिछड़ी जातियों की अधिकार यात्रा आजमगढ़ पहुंचकर जनजागरण करेगी. इन यात्राओं के पहले चरण का समापन 29 अक्टूबर को आजमगढ़ में ही होगा.
।।राजेन्द्र कुमार।।