अमेठी : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राम आधार पासी की आज ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राम आधार कल देर रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमेठी से बारामासी स्थित अपने घर जा रहे थे. रास्ते में उनके घर के पास ही एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सदस्य को गम्भीर हालत में लखनउ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान भोर करीब तीन बजे उनकी मृत्यु हो गयी. इस बीच, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
अमेठी से सांसद राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष ने राम आधार के निधन पर दुख व्यक्त किया है. वह शोक संतप्त परिजन से मुलाकात करने भी आ सकते हैं.