लखनऊ : 19 अक्टूबर को कानपुर में होने वाली मोदी की रैली को लेकर यूपी बीजेपी की चिंता बढ़ने लगी है. मुजफ्फरनगर दंगे के बाद से बने राजनीतिक माहौल के बाद से बीजेपी को अब नरेंद्र मोदी की चिंता सताने लगी है. और इसके मद्दे नजर रैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है.
रैली में ज्यादा लोगों को इकट्ठा न होने दिया जाए, साथ ही जो लोग रैली में आएं, उन्हें सकुशल घर वापस भेजने की व्यवस्था भी की जाए इसकी व्यवस्था की जा रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी के सुरक्षाकर्मी गुजरात से कानपुर पहुंच चुके हैं और रैली समाप्त होने तक वहीं रहेंगे. इसके प्रशासन से पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा गया है.