बांदा : उत्तर प्रदेश की बांदा चित्रकूट सीट से सांसद आर. के. पटेल आज समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गये और बसपा ने उन्हें बांदा से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया.
बसपा के सूत्रों ने यहां बताया कि बांदा चित्रकूट सीट से सपा सांसद पटेल जिले के अतर्रा कस्बे में आयोजित रैली में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी में बसपा में शामिल हो गये.
उन्होंने बताया कि सिद्दीकी ने मंच से ही पटेल को बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट से बसपा का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. गौरतलब है कि सपा ने इस बार बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट से पटेल के बजाय पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता को टिकट दे दिया था. इससे पटेल नाराज थे.