जौनपुर : भोजपुरी अभिनेता रविकिशन चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की दो लोकसभा सीटों के लिए भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन समेत 36 लोगों ने प्रत्याशी के लिए आवेदन किया.
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज जिलाध्यक्ष लालजीत चौहान की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी के सदस्यों एआईसीसी और पीसीसी के सदस्यों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रदेश के पूर्व मंत्री विरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे. बैठक में सभी सदस्यों को सादी पर्ची दी गई जिस पर सभी सदस्य जौनपुर और मछलीशहर(सु) लोकसभा के लिए तीन-तीन लोगों का नाम गुप्त रूप से लिखकर पर्यवेक्षक को दिया अब पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट प्रदेश संगठन को देंगे.
जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता नदीम जावेद, उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह (मुन्ना) देवब्रत मिश्र सहित कुल 19 लोगों ने प्रत्याशी के लिए आवेदन किया है तो वहीं मछलीशहर(सु) लोकसभा क्षेत्र से पूर्व आयकर आयुक्त केशव प्रसाद पूर्व सांसद राजनाथ सोनकर शास्त्री, ओम प्रकाश अम्बेडकर सहित कुल 17 लोगों ने आवेदन किया है.