25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर दंगों के पीछे राजनीतिक ताकतों का हाथ

अलीगढ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी और विपक्षी भाजपा पर अप्रत्यक्ष रुप से हमला बोलते हुए कहा कि हाल ही में मुजफ्फरनगर दंगो के पीछे उन राजनीतिक ताकतों का हाथ है जो महसूस करते हैं कि इस तरह की लडाई कराये बिना वे जीत नहीं सकतीं. राहुल गांधी […]

अलीगढ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी और विपक्षी भाजपा पर अप्रत्यक्ष रुप से हमला बोलते हुए कहा कि हाल ही में मुजफ्फरनगर दंगो के पीछे उन राजनीतिक ताकतों का हाथ है जो महसूस करते हैं कि इस तरह की लडाई कराये बिना वे जीत नहीं सकतीं.

राहुल गांधी ने नुमाइश मैदान में पार्टी की ’धन्यवाद रैली ’ को संबोधित करते हुए कहा, ’’ लोगो को राजनीतिक फायदे के लिए लडाया जाता है. यदि उत्तर प्रदेश पिछड रहा है तो इसका कारण यह है कि लोग बंटे हुए हैं. हिन्दू मुसलमान को लडाया जाता है , जाति को जाति से लडाया जाता है. ’’ उन्होंने किसी दल का नाम लिए बिना मुजफ्फरनगर दंगों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हिन्दू भी मरे, मुसलमान भी मरे. वहां जाकर दोनों से बात की. उन्होंने कहा, वे लडना नहीं चाहत, साथ रहना चाहते हैं. कुछ ऐसी राजनीतिक ताकतें हैं जो जानते हैं कि लडाई सही हुई तो वे जीत नहीं सकते. इसलिए हिन्दू मुसलमान की लडाई कराना चाहते हैं. ’’मुजफ्फरनगर दंगो में 62 लोग मारे गये थे.

राहुल ने लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा , ’’ जब तक आप एकजुट नहीं होंगे उत्तर प्रदेश आगे नहीं बढ सकता .कांग्रेस आपको अपने अधिकारों के लिए लडने और आगे बढने में मदद करेगी. ’’ सजा होने पर सांसदों और विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के बारे में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को बेअसर करने के लिए केंद्र सरकार के विवादास्पद अध्यादेश पर अपनी नाराजगी जताने के तरीके और समय को लेकर आलोचना का शिकार हुए राहुल ने कहा, ’’ क्या राजनीति में अब ऐसा समय आ गया है कि सच बोलने के लिए समय चुनना पडेगा. ’’

राहुल ने भोजन का अधिकार कानून लागू करने में असमर्थता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को आडे हाथों लेते हुए आज यहां कहा कि वह ऐसा वर्ष 2014 में हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर रही है और जनता को अपना अधिकार पाने के लिए प्रदेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए.उन्होंने कहा ‘‘पूरे देश में भोजन का अधिकार दिया जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश में 2014 के चुनाव तक यह अधिकार नहीं मिलेगा, क्योंकि प्रदेश सरकार कहती है कि अगर कांग्रेस का यह कानून लागू कर दिया तो चुनाव में पिटाई मिलेगी.’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जनता को ललकारने के अंदाज में कहा, ‘‘सरकार पर दबाव डालो. आप लोगों को यह दबाव डालना होगा. भोजन के अधिकार की लडाई लडो.

संप्रग सरकार ने आपको भोजन अधिकार दिया है. सबको भोजन मिलना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार ने भोजन का अधिकार किसी एक जाति को नहीं दिया. उत्तर प्रदेश पीछे जा रहा है तो इसलिए कि यहां लोगों को लडाया जाता है. हिन्दू मुसलमान को लडाया जाता है. जातियों को लडाया जाता है..जब तक एक नहीं होंगे तब तक उत्तर प्रदेश आगे नहीं बढेगा.’’ राहुल ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश को बदलना है तो लडो..यह काम सपा बसपा से नहीं होगा..कांग्रेस को लाना होगा.’’ राहुल गांधी ने अखिलेश सरकार के कामकाज पर व्यंज्ञ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कम्प्यूटर की सरकार है, लेकिन कम्प्यूटर चलता नहीं है. बिजली नहीं है. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार कैसे काम करती है. लैपटाप कैसे चल रहा है. रोजगार मिल रहा है. वादे तो बडे बडे किये थे.’’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पीछे जा रहा है क्योंकि यहां हिन्दू मुसलमान को लडाया जा रहा है लोगों को जातियों में बांटा जा रहा है.’’ उन्होंने कहा कि जब तक लोग एकजुट नहीं होंगे उत्तर प्रदेश आगे नहीं जायेगा. यह काम सपा बसपा नहीं कर सकते. यह काम केवल कांग्रेस कर सकती है. इसके लिए सबको एकजुट होना पडेगा.

राहुल ने संप्रग सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हमने लोगों को रोजगार का अधिकार दिया.’’ उन्होंने अलीगढ के भट्टा पारसौल गांव में कुछ वर्षो पहले भूमि अधिग्रहण के विरोध में हुए किसानों के आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा, ‘किसान मारे गये थे. किसानो और गरीबों की लडाई हमने लडी. सरकार बिना पूछे जमीन ले लेती थी. हमने लडाई लड कर कानून बनाया कि किसानों की भूमि का जबरन अधिग्रहण नहीं हो सकता. उनकी जमीन उनकी मर्जी के बिना नहीं ली जा सकती.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें