कानपुर: जिला प्रशासन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की कानपुर में 19 अक्तूबर की रैली की इजाजत दे दी लेकिन वह मैदान नही दिया जिसकी भाजपा के स्थानीय नेता मांग कर रहे थे.प्रशासन ने मोदी की रैली के लिए शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक मैदान दिया है. उत्तर प्रदेश […]
कानपुर: जिला प्रशासन ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की कानपुर में 19 अक्तूबर की रैली की इजाजत दे दी लेकिन वह मैदान नही दिया जिसकी भाजपा के स्थानीय नेता मांग कर रहे थे.प्रशासन ने मोदी की रैली के लिए शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक मैदान दिया है. उत्तर प्रदेश में मोदी की यह पहली रैली होगी. भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने आज भाषा से बातचीत में कहा ‘‘कल शाम शहर के बाहर कल्याणपुर इलाके के इंदिरापुरम स्थित मैदान में रैली की इजाजत प्रशासन से मिली.
लेकिन अनेक शर्ते भी रखी गई हैं.’’ उन्होंने बताया कि पिछले करीब 10..12 दिन से भाजपा नेता रैली के लिए मैदान की खातिर जिला प्रशासन और रेल विभाग से आग्रह कर रहे थे. मोदी की रैली में करीब 3 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना के मद्देनजर भाजपा नेताओं ने रेलवे का मैदान मांगा था लेकिन रेलवे ने यह कह कर इंकार कर दिया कि राजनीतिक कार्यक्रमों के लिये रेलवे की जमीन का उपयोग नही हो सकता. मैथानी के अनुसार, इसके बाद भाजपा नेताओं ने फूलबाग मैदान मांगा लेकिन प्रशासन ने इस मैदान में रैली होने पर शहर में यातायात की समस्या होने का जिक्र करते हुए इसके लिए भी मना कर दिया.
भाजपा जिला अध्यक्ष मैथानी ने कहा ‘‘प्रशासन ने शहर से बहुत बाहर के कुछ मैदान सुझाये. आखिरकार कल्याणपुर के इंदिरानगर मैदान में सहमति बनी. कल देर शाम प्रशासन ने कल्याणपुर इलाके के एक मैदान में रैली की लिखित अनुमति दे दी.’’ उन्होंने बताया कि मोदी कल्याणपुर के निकट कानपुर विश्वविद्यालय के हैलीपैड पर उतरेंगे और कार से रैली स्थल पहुंचेंगे.मैथानी ने बताया कि एक दो दिन में गुजरात से पार्टी नेताओं का एक दल रैली स्थल और तैयारियों का जायजा लेने आयेगा. संभवत: 10 अक्तूबर को भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह कानपुर आ कर रैली की अंतिम तैयारियों का जायजा लेंगे.उन्होंने बताया कि रैली के लिये 51 सदस्यीय समिति बना कर हर सदस्य को काम सौंप दिया गया है. एक हफ्ते के अंदर पूरी तैयारियां कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि रैली में आसपास के पांच जिलों के कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है.