लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा भूमि अधिग्रहण कानून पारित कराये जाने पर धन्यवाद देने के लिये उत्तर प्रदेश कांग्रेस राज्य के अलीगढ़ तथा रामपुर में जनसभाएं आयोजित करेगी. इन रैलियों को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सम्बोधित करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष निर्मल खत्री द्वारा लिये गये निर्णय के मुताबिक दल केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा भूमि अधिग्रहण कानून पारित कराये जाने पर धन्यवाद देने के लिये आगामी नौ अक्तूबर को अलीगढ़ तथा रामपुर में रैली करेगा, जिन्हें पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी सम्बोधित करेंगे.
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा कानून से जहां देश के 84 करोड़ लोगों को भोजन का अधिकार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर भूमि अधिग्रहण कानून किसानों के लिये वरदान साबित होगा.