मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले में हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों के पीडितों के परिवारों के 33 सदस्यों को आज यहां सरकारी नौकरियां प्रदान की गयीं.जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए 33 लोगों को नौकरियां प्रदान की गयी हैं जो पीड़ित लोगों के परिवारों से हैं. उन्होंने कहा कि कवाल में हुयी हिंसा के पीड़ितों शहनाज कुरैशी, गौरव और सचिन के परिवारों के सदस्यों को भी नौकरियां दी गयी हैं.
मुजफ्फरनगर में 27 अगस्त से शुरु सांप्रदायिक हिंसा में 62 लोगों की मौत हो गयी थी और 40 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए.जिला प्रशासन ने मतदाता सूची तैयार करने के नए अभियान के दौरान दंगा पीड़ितों को नये फोटो मतदाता प्रमाण पत्र देने का भी फैसला किया है. कौशल राज शर्मा जिले के निर्वाचन अधिकारी भी हैं. उन्होंने कहा कि दंगा पीड़ित जिन लोगों के मतदाता पहचान पत्र खो गए या क्षतिग्रस्त हो गए, उन्हें नए पहचान पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने ऐसे लोगों से निकटतम स्थानों पर नए कार्ड के लिए आवदेन करने की अपील की.