अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष सहित 42 लोगों के विरुद्ध डकैती के आरोप में सिविल लाइंस थाने पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि सिविल लाइंस थाने पर कल भाजपा के जिलाध्यक्ष देवराज सिंह तथा पार्टी नेत्री पूनम बजाज सहित 42 लोगों के विरुद्ध डकैती के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने बताया कि देवराज आदि पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय बाजार से खरीदी दो भैंसों को ट्रक में ले जा रहे दो व्यापारियों को रामघाट मार्ग पर रोक लिया और उन्हें मारा पीटा तथा दोनों भैंसे छीन लीं.
जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने इस संबंध में बताया कि दोनों पशु व्यापारी किसी अवैध काम में लिप्त नहीं पाये गये हैं और वे विधि सम्मत तरीके से खरीद कर भैंसे ले जा रहे थे. उन्होंने कहा, जिला प्रशासन किसी को भी ऐसा कोई काम करने की इजाजत नहीं देगा, जिससे शांति और व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो.