आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आज एक ट्रक तथा टेंपो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा चार अन्य जख्मी हो गये.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जीयनपुर बाजार से सवारी लेकर आजमगढ़ लौट रहे एक टेंपो को नगर कोतवाली क्षेत्र के बंशी बाजार के सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में टेंपो सवार सलमान (20) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी.
उन्होंने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.