भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के राम रायपुर इलाके में एक शातिर बदमाश ने एक आठ साल की बच्ची को कथित रुप से हवस का शिकार बनाया.पुलिस अधीक्षक विजय कुमार दीक्षित ने आज यहां बताया कि राम रायपुर इलाके में स्थित मुसहर बस्ती की निवासी आठ साल की एक बच्ची गत 31 अगस्त की रात को घर के बाहर सो रही थी ,लेकिन देर रात उसे वहां नहीं पाकर परिजन ने तलाश शुरु की थी.
उन्होंने बताया कि इसी बीच, किसी ने उस बच्ची को एक खेत में बदहवास हालत में पड़ा देखा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. दीक्षित ने बताया कि परिजन की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में चर्चित बदमाश उर्फ सोनवा मुसहर को बच्ची से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. उस पर पहले ही एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.