मुजफ्फरनगर : एक मामूली झगड़े को लेकर तीन लोगों के मारे जाने के बाद कावल गांव में फैले तनाव के मद्देनजर वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि इलाके में तनाव के कारण वहां सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी गयी है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.
कावल गांव में कल दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद हुए झगड़े में तीन व्यक्ति मारे गए थे. पीड़ित कुरैशी को कथित रुप से गौरव और उसके दोस्त सचिन ( 25 ) ने चाकू गोद कर मार डाला था. कुरैशी की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने दोनों को पीट पीट कर मार डाला. इस संबंध में एक मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है.