सम्भल : उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के असमोली क्षेत्र में एक किशोरवय लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नहरोली गांव में गत 13 अगस्त को 16 साल की एक लड़की शौच के लिये जा रही थी. रास्ते में स्थानीय निवासियों आलिम, कय्यूम और तबारक नामक व्यक्तियों ने उसे खेत में ले जाकर कथित रुप से उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है, क्योंकि दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कल रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. कथित पीड़ित लड़की को चिकित्सीय जांच के लिये मुरादाबाद भेजा गया है.