15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में इतनी कायर और डरपोक सरकार कभी नहीं रहीः मुलायम

!!राजेन्द्र कुमार!! लखनऊ लखनऊ: केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलने से बचने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने केंद्र की सरकार को कायर और डरपोक कहा, कांग्रेस को हमेशा वोटों की राजनीति करने वाली पार्टी भी बताया. कहा जा रहा है कि हाल ही में […]

!!राजेन्द्र कुमार!!
लखनऊ

लखनऊ: केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलने से बचने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने केंद्र की सरकार को कायर और डरपोक कहा, कांग्रेस को हमेशा वोटों की राजनीति करने वाली पार्टी भी बताया. कहा जा रहा है कि हाल ही में हुए एक चुनावी सर्वे में समाजवादी पार्टी की‍ स्थिति मजबूत बताए जाने से उत्साहित होकर सपा प्रमुख केंद्र सरकार पर हमलावर हुए हैं.

पार्टी मुख्यालय में जुटे प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हुए मुलायम सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा वोट की राजनीति करती रही है. अब जब चुनाव सिर पर आ गया है वह गरीबों को अनाज बॉटने की बात कर रही है. जब हमने और सुप्रीम कोर्ट ने यह मॉग की थी तब केन्द्र सरकार ने अनाज बाटने से इंकार किया था. अब वह सस्ते दर पर अनाज बॉटने का बिल ला रही है. इसी तरह चुनाव में हार का डर देखकर वह अलग तेलंगाना राज्य बनाने जा रही है. लेकिन इस सबके बावजूद केन्द्र में ना तो कांग्रेस की सरकार बनेगी और ना ही भाजपा की सरकार बन पाएगी. मुलायम सिंह के अनुसार देश में तीसरी ताकते उभर रही हैं, जिसमें से सबसे बड़ा दल समाजवादी पार्टी है. इसके बिना अब कोई सरकार नहीं बन पाएगी. इसलिए सभी पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र में डटकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाए.

पार्टीजनों को यह निर्देश देते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब भी सरकार बनती है चुनाव में किए गये वायदे पूरे होते हैं. अखिलेश यादव की सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने पॉच साल के लिए किए गये ज्यादातर वायदे डेढ़ साल से पहले ही पूरे कर लिए हैं. पिछली सरकार में भूमिसेना बनाकर गरीब किसानों को खेती लायक जमीन बनाकर बॉटी गई. अब अखिलेश यादव सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है. कन्या विद्याधन, मुस्लिम लड़कियों को अनुदान, बेरोजगार नौजवानों को बेकारी भत्ता दिया जा रहा है. किसानों को तमाम लाभ मिल रहे हैं.

ऐसे निर्णय अन्य किसी सूबे में नहीं हुये हैं.अपने पुत्र की सरकार की तारिफ करते हुए सपा प्रमुख ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में अनाज की कमी नहीं है. गोदामों में अनाज सड़ रहा है या चूहे खा रहे हैं. इसके बावजूद दो लाख से अधिक लोगों ने देश में भूख से दम तोड़ दिया है. इसकी तरफ ध्यान ना देकर केंद्र की कांग्रेस सरकार छोटे सूबे बना रही है, जिससे समस्याएं और गंभीर होंगी. इससे नक्सली समस्या उभरती है. चीन और पाकिस्तान देश की सीमाओं में आए दिन घुसपैठ करता है और हमारी सुरक्षा चौकियों पर हमला करता. सपा प्रमुख ने चीन और पाकिस्तान के इस रूख पर चिन्ता जताते हुये कहा कि देश में इतनी कायर और डरपोक सरकार कभी नहीं रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें