18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम के पौत्र के तिलक में मोदी के पहुंचने की फिलहाल आधिकारिक सूचना नहीं

इटावा: समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव के 21 फरवरी को होने वाले तिलक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सैफई पहुंचने की फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. हालांकि प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों की टीम यहां पहुंच गयी है. जिलाधिकारी नितिन बंसल ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि प्रधानमंत्री के […]

इटावा: समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव के 21 फरवरी को होने वाले तिलक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सैफई पहुंचने की फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. हालांकि प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मियों की टीम यहां पहुंच गयी है.

जिलाधिकारी नितिन बंसल ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि प्रधानमंत्री के यहां आने की कोई आधिकारिक सूचना फिलहाल नहीं है. हालांकि मुलायम के पैतृक गांव सैफई में प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम पहुंच गयी है और उसने आज यहां निरीक्षण भी किया. सैफई में ही मुलायम के पौत्र का तिलक है.

उन्होंने बताया कि तिलक समारोह में 21 फरवरी को कई वीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्ति) शामिल होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए उन लोगों के ठहरने और पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि मैनपुरी से सपा सांसद तेज प्रताप सिंह की शादी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी के साथ 26 मई को दिल्ली में होगी.

मुलायम ने अपने सांसद पौत्र की शादी के लिए व्यक्तिगत रुप से प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं न्यौता भेजा है. पुलिस महानिरीक्षक (लोक शिकायत) ए. मुथा जैन ने लखनउ में संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री तथा उनके मंत्रिमण्डल के अनेक सहयोगियों समेत बडी संख्या में अतिविशिष्ट अतिथियों के आगमन की सम्भावना के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ए. के. जैन ने सैंफई जाकर तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा)

कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक तथा उपमहानिरीक्षक भी पहुंचे थे.जैन ने बताया कि इस दौरान जैन ने वीआईपी सुरक्षा तैनाती, यातायात व्यवस्था समेत तमाम तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय नहीं होने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुलायम के पौत्र के तिलक समारोह में करीब सवा लाख मेहमानों के आगमन की सम्भावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें