बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में आज विद्यार्थियों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट जाने से 13 छात्र-छात्रा जख्मी हो गये.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गजियापुर गांव में शंकरपुर-बलिया मार्ग पर एक मोटरसाइकिल को निकलने की जगह देने की कोशिश में स्कूल बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गयी.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 13 छात्र-छात्रा जख्मी हो गये. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत गंभीर बतायी जाती है.