21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्वक गुजर गयी अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस की 22वीं बरसी

लखनऊ: अयोध्या विवादित ढांचे के ढहाने की 22वीं बरसी आज विभिन्न संगठनों की तरफ से आयोजित ‘प्रतीक कार्यक्रमों’ के बीच शांतिपूर्वक गुजर गयी.प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच अयोध्या विवादित ढांचा ढहाये जाने की 22वीं बरसी शांतिपूर्वक गुजर गयी और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना […]

लखनऊ: अयोध्या विवादित ढांचे के ढहाने की 22वीं बरसी आज विभिन्न संगठनों की तरफ से आयोजित ‘प्रतीक कार्यक्रमों’ के बीच शांतिपूर्वक गुजर गयी.प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच अयोध्या विवादित ढांचा ढहाये जाने की 22वीं बरसी शांतिपूर्वक गुजर गयी और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

’बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने आज के दिन को शौर्य दिवस के रुप में मनाया. इस मौके पर अयोध्या और फैजाबाद में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये थे.ऑल इंडिया बाबरी एक्शन कमेटी ने पहले ही बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किये जाने की बरसी पर अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण आयोजनों की अपील की थी.

कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने अपील की थी कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित दो अलग ज्ञापनों के जरिए बाबरी मस्जिद से जुडे मुकदमों की सुनवाई में तेजी लाये जाने की मांग करने के निर्देश दिये थे.उन्होंने कहा था कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस के विरोध में जो भी कार्यक्रम किये जाये इस बात का ध्यान रखा जाये कि शांति और व्यवस्था बिगडने न पाये. इस मौके पर वामपंथी दलों ने विधानसभा के सामने एक संयुक्त प्रदर्शन किया और साम्प्रदायिक फासीवाद का पुतला जलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें