कानपुर : ट्रेन में बेटिकट यात्रा करने वालों पर लगाम लगाने के अभियान के तहत इलाहाबाद के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक :सीसीएम: ने अपने दल के साथ कई ट्रेनों में छापा मारा और 20 पुलिसकर्मियों सहित 1411 बेटिकट यात्री पकडे. इन लोगों से करीब सात लाख 24 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
रेलवे पुलिस के प्रवक्ता ने आज बताया कि इलाहाबाद के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दिनेश त्रिपाठी ने कल बिना टिकट सफर करने वालों की धरपकड के लिए करीब आधा दर्जन ट्रेनों में छापेमारी की, जिनमें अधिकतर दैनिक मेमू ट्रेन थीं. इन दौरान 1411 बेटिकट यात्री पकडे गये, जिनमें छह इंसपेक्टर समेत 20 पुलिसकर्मी भी शामिल थे जो बिना टिकट ट्रेनों के एसी और स्लीपर कोच में यात्र कर रहे थे. इसके अलावा कई ट्रेनों में बिना बुकिंग का सामान भी पकडा गया.
पुलिसकर्मियों सहित सभी बेटिकट यात्रियों से सात लाख 24 हजार 382 रुपये जुर्माना वसूला गया और भविष्य में बेटिकट यात्र न करने की चेतावनी भी दी गयी. त्रिपाठी ने बताया कि त्यौहारों की भीड को देखते हुये ट्रेनों में छापामारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.