लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने हाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल द्वारा इस्लाम धर्म को कथित तौर पर एक पंथ मात्र बताये जाने और भारत में रहने वाले सभी लोगों के हिन्दू होने की टिप्पणियों के सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को आज दोबारा पत्र लिखा. उन्होंने उनसे इस मामले को गम्भीरता से लेने की गुजारिश की.
Advertisement
संघ की ‘टिप्पणी’ पर आजम खां ने गृहमंत्री को दोबारा खत भेजा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने हाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल द्वारा इस्लाम धर्म को कथित तौर पर एक पंथ मात्र बताये जाने और भारत में रहने वाले सभी लोगों के हिन्दू होने की टिप्पणियों के सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को आज दोबारा पत्र लिखा. […]
खां ने गृह मंत्री को इससे पहले गत 21 अक्तूबर को पत्र लिखा था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिलने पर कल दोबारा खत भेजा है. पत्र में कहा गया है ,‘‘संघ के अध्यक्ष एक बार पहले भी यह बात कह चुके हैं और अब लखनउ में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्मेलन में भी कहा गया है कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिन्दू हैं.’’ उन्होंने खत में कहा कि संघ ने मुसलमानों को खासतौर पर निशाना बनाते हुए कहा है कि वे एक पंथ हैं. साथ ही कव्वालियों और मजारों के बारे में भी बहुत ही अपमानजनक और दिल दुखाने वाली बातें कही गयी हैं. मैं समझता हूं कि इससे भारत के संविधान और उसकी मूल आत्मा का तो अपमान हुआ ही है, साथ ही मुसलमानों में यह डर भी पैदा हो गया है कि कब उनको मिले अधिकार समाप्त कर दिये जाएंगे.
खां ने पत्र में कहा कि उन्हें अंदेशा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता कहीं कोई गलती ना कर बैठें और संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषणों से प्रभावित होकर संकीर्ण विचारधारा के लोग उसका अनुचित लाभ उठाने में कामयाब न हो जाएं.नगर विकास मंत्री आजम खां ने पत्र में गृहमंत्री सिंह से कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मुसलमानों को अपमानित करने के लिये दिये गये गैर जिम्मेदाराना बयानों का संज्ञान लिया जाएगा.
उन्होंने पत्र में कहा ‘‘आपसे खास उम्मीद रखता हूं कि देश में जो माहौल बन रहा है, या बनाया जा रहा है, उसे आप गम्भीरता से लेंगे. आप कोई ऐसा निर्णय लेंगे जिससे कम से कम संविधान की मूल भावना का सम्मान हो.’’ गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की गत 17 से 19 अक्तूबर के बीच लखनउ में बैठक हुई थी. बैठक से एक दिन पहले संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने संवाददाताओं से चर्चा में संघ की नजर में भारत के हर नागरिक को हिन्दू बताया था. वैद्य ने एक सवाल के जवाब में कहा था ‘‘हमारी दृष्टि में कोई भी अल्पसंख्यक नहीं है .. संघ जाति और धर्म के आधार पर भेद नहीं करता.. संघ की नजर में भारत में रहने वाले सभी लोग हिन्दू हैं.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement