लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार देर शाम एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला से गैंगरेप के बाद उसे निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया गया.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि 33 वर्षीय महिला शाम को अपने खेत गयी थी, उसी समय छंगेपुरवा के रहने वाले पेशे से शिक्षक सर्वेश यादव और दो अन्य लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उन्होंने उसके कपड़े उतार कर पेड़ में फेंक दिये और बाद में उसे साड़ी के सहारे पेड़ में बांध कर भाग गये.
खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. छोजने पर महिला बेहोशी की हालत में पेड़ से बंधी मिली. मौके पर पुलिस पहुंच कर महिला को अस्पताल ले गयी और उसका इलाज कराया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला की डॉक्टरी परीक्षण भी कराया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक सर्वेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार महिला के साथ गैंगरेप नहीं हुआ है. इसलिए केवल सर्वेश पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है. लोग आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.