बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. यहां रफ्तार के कहर ने सात जिंदगियां छीन ली. सड़क किनारे सोर रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को बेकाबू बस ने रौंद डाला. मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना शुक्रवार नरौरा गंगाघाट पर की अहले सुबह की है. मृतकों में चार महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं.
Bulandshahr: 7 people have died after a bus ran over them near Gangaghat in Narora, early morning today. The deceased were sleeping on roadside when the incident took place.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 11, 2019
जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु वैष्णो देवी से दर्शन के बाद गंगा स्नान के लिए हाथरस जा रहे थे. रात होने के बाद वो सभी नरौरा घाट पर सड़क किनारे सो रहे थे. तभी ये घटना हो गई.
वहीं घटना के बाद आरोपी बस ड्राइवर घटनास्थल पर बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया है. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं मामले की जांच जारी है और फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है.