वाराणसी : उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के बडगांव इलाके में प्रेम संबंध जारी नहीं रखने पर एक युवक ने 15 साल की अपनी एक प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रदीप गुप्ता ने बताया कि 19 वर्षीय लक्ष्मण पाल का इस लडकी के साथ प्रेमसंबंध था. वह कल करोमा गांव में उससे मिला.लडकी ने उससे कहा कि वह अब उसके साथ इस संबंध में और नहीं रहना चाहती. इस पर लक्ष्मण पाल नाराज हो गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मणपाल ने गला घोंटकर लडकी को मार डाला और उसके चेहरे पर पत्थर दे मारा. आज सुबह खेत में लडकी का शव मिला। उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे. पुलिस के अनुसार लक्ष्मण पाल को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है. वारदात के समय उसका दोस्त भी उसके साथ था. लडकी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बलात्कार का संदेह स्पष्ट हो पाएगा.