मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के रियावली गांव में दो युवकों ने सात वर्षीय एक बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल गांव में आम के एक बगीचे में हुई. लड़की ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी. उन्होंने दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पुलिस ने महमूद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है. पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, एक युवक ने यहां पर एक लड़की के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. लड़की के जबर्दस्त विरोध के कारण युवक को भागने पर मजबूर होना पड़ा. पुलिस ने बताया कि आरोपी संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है.