इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के सुदूर इलाके में दो नाबालिग लड़कों ने एक आठ साल की बच्ची से कथित रुप से दुष्कर्म किया, जिस वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गई. पीड़िता के अभिभावकों का आरोप है कि उनकी शिकायत दर्ज करने में पुलिस ने शुरु में आना-कानी की और घंटों थाने में बिताने के बाद मामला दर्ज किया गया.
थानाध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने कहा कि वारदात जिले के गंगा पार इलाके में स्थित सराय मदन गांव में कल अंजाम दी गई थी. उन्होंने कहा कि पीड़िता बच्ची पांचवी कक्षा की छात्रा है जबकि आरोपी पास के जूनियर हाई स्कूल के छात्र हैं.
जब बच्ची मद्द के लिए चिल्लाई तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया और जब बुरी तरह रक्तस्राव होने लगा तो उसे पास के ही मैदान में फेंक दिया. बच्ची को पास से गुजरते उसके पिता ने पहचाना. बच्ची की हालत काफी बिगडने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद इस बाबत मामला दर्ज किया गया.
वहीं बच्ची के अभिभावकों का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने शुरु में मामले को रफा दफा करने की कोशिश की और नौ घंटे थाने में रहकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर अडे रहने के बाद मामला दर्ज किया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरुण पांडे ने कहा कि अभिभावकों की शिकायत की जांच की जाएगी और अगर आरोप सही पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी.इस बीच दोनों आरोपियों की धर-पकड के लिए अभियान शुरु कर दिया गया था. इलाहाबाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित है और प्रदेश का एक प्रमुख शहर है.