बदायूं : जिले के दिसौली थाने बाजार मोहल्ले में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों में एक सिपाही का बेटा भी है. शुक्रवार रात महिला से हिमांशु अपने दो साथियों के साथ महिला से रेप किया.
रेप के बाद तीनों ने महिला को धमकी दी कि यदि किसी से कही तो अच्छा नहीं होगा. बता दें कि हिमांशु सिपाही का बेटा है. सभी आरोपी फरार हैं.