18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 145 किलोग्राम विस्फोटक बरामद,बड़ी घटना की थी साजिश

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को एक कार से करीब 145 किलोग्राम विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट ) पुलिस ने बरामद किया. विस्फोटक दाफी इलाके में लावारिस खड़ी कार में तीन बैगों रखा था. भेलुपुर की सीओ शालिनी ने बताया कि लंका थाना क्षेत्र में पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जांच […]

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को एक कार से करीब 145 किलोग्राम विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट ) पुलिस ने बरामद किया. विस्फोटक दाफी इलाके में लावारिस खड़ी कार में तीन बैगों रखा था. भेलुपुर की सीओ शालिनी ने बताया कि लंका थाना क्षेत्र में पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जांच अभियान चला रही थी, उसी दौरान यह बरामदगी हुई.

कार इलाहाबाद से आ रही थी. चालक पुलिस को देखते ही कार छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने उसे भागते हुए देखकर कार की तलाशी ली और उसमें से विस्फोटक बरामद किया. इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कार के मालिक और चालक की तलाश जारी है.

* बड़ी घटना की साजिश!

पटना सीरियल ब्लास्ट में शामिल इंडियन मुजाहिदीन के मॉड्यूल्स तहसीन अख्तर मोनू और वकास की अक्तूबर, 2013 में गिरफ्तारी के पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने विस्फोटक व बमों की खरीद के लिए उनके मिर्जापुर लिंक्स का खुलासा किया था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोटक डीलर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. वहीं, नवंबर 2007 में कचहरी में हुए सिलसिलेवार धमाकों में इसी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इसलिए पुलिस ज्यादा चिंतित है और मामले के तह में जाने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें