मेरठ: चौदह साल की किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में आज दो आरोपी जेल भेज दिए गए.पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इचौली थाना क्षेत्र निवासी 14 साल की एक किशोरी ने पुलिस में रिपोर्ट की कि उसके पडोसी युवक सोनू ने गुरुवार को तमंचे का भय दिखाकर उसे अगवा कर लिया. उसने उसे रक्षापुरम स्थित एक पार्क में ले जाकर अपने तीन अन्य दोस्तों-ईशान, अंकुर और राहुल के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
विरोध करने पर उन्होंने उसे पिटा भी. वे इसकी सूचना किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पीडिता को उसके घर के पास छोड कर फरार हो गए.पुलिस के अनुसार इस घटना के सिलसिले में कसेरुबक्सर के ईशान उर्फ सलमान और अम्हेडा निवासी सोनू को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और आज उन्हें जेल भेज दिया गया. बाकी दो आरोपियों को ढूढने में पुलिस जुटी है. मेडिकल परीक्षण में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. आज किशोरी के 161 में कोर्ट में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं.