मुजफ्फरनगर : शामली जिले के चौसाना गांव में भूमि से जुडे एक विवाद में विभिन्न समुदायों के दो गुटों के बीच हुई झडप में कम से कम 20 लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि विवाद कल उस समय शुरु हुआ, जब कुछ लोगों ने एक धार्मिक स्थल के निकट निर्माण कार्य शुरु कर दिया और दूसरे समुदाय के लोगों ने इसपर आपत्ति जताई.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में सुरक्षा कडी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस यहां तैनात कर दी गई है.