आजमगढ़:पिछले 10 दिन से बलात्कारों से जूझ रहे यूपी में एक और गैंगरेप हुआ है. इस बार यह घटना यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में हुई है.
पुलिस के मुताबिक जिले के सरायमीर क्षेत्र में एक दलित लड़की के साथ कथित रूप से चार लोगों ने बलात्कार किया है. घटना गुरुवार रात की है जब चार लोगों ने 17 वर्षीय लड़की के साथ खेत में गैंगरेप किया. आरोपियों की पहचान मुकेश, अरविंद, विक्र म और दुर्गेश के रूप में हुई है. चारों आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. चारों पर एफआइआर दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.