लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जारी बिजली संकट पर आखिरकार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जवाब देना ही पड़ा. अखिलेश ने आज प्रेस के सामने बयान दिया की यूपी में जल्द ही बिजली समस्या दूर की जाएगी.
राज्य की जनता के साथ भेदभाव करने के आरोप को अखिलेश ने खारिज करते हुए कहा, सरकार भेदभाव की राजनीति नहीं करती है. राज्य में जल्द ही बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिजली की मांग बढ़ने के कारण परेशानी बढ़ी है, जिसे बहुत जल्द दूर कर लिया जाएगा.
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की करारी हार और भाजपा की जीत के बाद यूपी में अचानक बिजली समस्या शुरू हो गयी. लोग बिजली समस्या से काफी परेशान हैं. अचानक की गयी बिजली कटौती को लोग सपा सरकार की हार और मोदी सरकार की जीत का नजीता मानने लगे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.