प्रतापगढ..सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के गुजरात के विकास माडल को झूठा करार देते हुए इसके जरिये लोगों को गुमराह किये जाने का आरोप लगाया और दावा किया कि गुजरात में बेरोजगारी चरम पर है और 40 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं.यादव ने प्रतापगढ तथा सुलतानपुर में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में यह भी कहा कि भाजपा और कांग्रेस की साठगांठ है और वे केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार नहीं बनने देना चाहते.
उन्होंने कहा ‘‘मोदी झूठ बोलते हैं. वह जनता के सामने गुजरात का झूठा माडल पेश करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं. गुजरात में आज बेरोजगारी चरम पर है. लाखों लोग बेरोजगार हैं और वर्ष 2002 से अब तक 40 हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं. गुजरात के आठ हजार गांवों में पीने का पानी नहीं है.’’ सपा प्रमुख ने कहा कि गुजरात में चार प्रतिशत वैट लागू है, जिसके कारण पेट्रोल 26 प्रतिशत एवं डीजल 20 प्रतिशत मंहगा है. लाखों युवक बेरोजगार है जिनका पंजीकरण नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा ‘‘हमारे इन आंकडों को जनता के सामने उजागर करने पर मोदी हैरान होकर कहने लगे हैं कि कुछ लोग हमारे साथ हैं, लेकिन वह मुलायम सिंह यादव के लिये जासूसी कर रहे हैं.’’ यादव ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, दवाई और पढाई मुफ्त देने के अपने वादो को पूरा किया है.