मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना नौचंदी क्षेत्र में घर में घुसकर युवती के अपहरण का प्रयास कर रहे युवक ने विरोध करने पर युवती और उसकी मां को चाकू से गोद दिया.इस घटना में मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से जख्मी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने आरोपी को मौके पर ही पकड लिया था और पुलिस ने आज उसे जेल भेज दिया. शहर के बीचों बीच घनी आबादी वाली बस्ती में शनिवार को हुई अपहरण के प्रयास की इस दुस्साहसिक घटना को लेकर शहर के लोग गुस्से में हैं. गुस्साए लोगों द्वारा आरोपी के घर पर पथराव भी किया गया.
जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि घटना में मारी गई महिला का नाम नूरजहां (50) है. दर्ज तहरीर के आधार पर प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार तडके पडोस का रहने वाला शाबेज छत के रास्ते से घर में घुस गया और नूरजहां की 22 वर्षीय बेटी को जबरन अपने साथ ले जाने लगा। विरोध करने पर शाबेज ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. नूरजंहा बेटी को बचाने आई तो हमलावर ने उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार किये.इस बीच शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिवार के दूसरे सदस्यों और अन्य लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरु कर दी. इस दौरान बेटे को बचाने पहुंचे आरोपी हमलावर के पिता की भी लोगों ने पिटाई की. नौंचंदी पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.