21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस चौका मारने की फिराक में, भाजपा सपा की टाइट फील्डिंग

कानपुर : तीन बार शहर के सांसद रह कर हैट्रिक लगा चुके कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल इस बार आखिरी गेंद पर चौका मार कर जीत हासिल करने की फिराक में हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी खिलाडी मुरली मनोहर जोशी और समाजवादी पार्टी के व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने इतनी जबरदस्त फील्डिंग सजाई […]

कानपुर : तीन बार शहर के सांसद रह कर हैट्रिक लगा चुके कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल इस बार आखिरी गेंद पर चौका मार कर जीत हासिल करने की फिराक में हैं.

लेकिन भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी खिलाडी मुरली मनोहर जोशी और समाजवादी पार्टी के व्यापारी नेता सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने इतनी जबरदस्त फील्डिंग सजाई है कि वह इस बार गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने और लोकसभा चुनाव का फाइनल मैच अपने पक्ष में करने के लिये रास्ता तलाश रहे है. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहर में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 15 लाख 53 हजार है जिसमें करीब 8 लाख 57 हजार पुरुष व 6 लाख 95 हजार महिलायें शामिल है.

जायसवाल ने 15 साल पहले यह सीट भारतीय जनता पार्टी से छीनी थी तब से उनके पास ही है और वह लगातार चौथी बार जीतने का फिर दावा कर रहे है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में वाराणसी से सांसद मुरली मनोहर जोशी को मैदान में उतारा जबकि सपा ने प्रदेश में व्यापारियों में खास पहचान रखने वाले और पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पुराने दोस्त सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता सलीम अहमद और आम आदमी पार्टी के महमूद रहमानी मैदान में किस्मत आजमा रहे है.

वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश महाना ने करीब 18 हजार वोटों से चुनाव जीता था और कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला था लेकिन इस बार जायसवाल के सामने हैवीवेट मुरली मनोहर जोशी के साथ समाजवादी पार्टी के सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल कडी टक्कर दे रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें