कन्नौज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का ‘गुजरात विकास मॉडल’ दरअसल कुछ भी नहीं है, अगर ऐसी कोई चीज होती तो वह साम्प्रदायिकता का सहारा लेकर वोट नहीं मांगते.
अखिलेश ने कन्नौज, मैनपुरी, फरुखाबाद और फतेहपुर सीकरी में सपा उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनाव सभाओं में कहा कि भाजपा के लोग बहुत चालाक हैं. कब क्या प्रचार शुरु कर दें, पता नहीं. इसलिये उनसे होशियार रहना चाहिये. मोदी का गुजरात मॉडल कुछ भी नहीं है. अगर ऐसी कोई चीज होती तो वह साम्प्रदायिकता का सहारा लेकर वोट नहीं मांगते. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को देखना चाहिये कि चुनाव में धर्म का इस्तेमाल कौन कर रहा है. भाजपा अपने मंचों पर धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल कर रही है.
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में गत दो चरणों के मतदान में सपा सबसे आगे निकल गयी है. सपा सरकार ने विकास के लिये जो काम किये उनका जनता में अच्छा असर है और लोग उसे महसूस करने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख से ज्यादा अनुभवी और कुशल राजनेता कोई दूसरा नहीं है. इस बार केंद्र में तीसरी ताकत सत्ता में आएगी जिसमें मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनेंगे.