मुजफ्फरनगर : जिले के बुढाना शहर में दो युवकों ने 18 वर्षीय एक लडकी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई एक शिकायत के मुताबिक, दो युवक 15 अप्रैल को पीडित को उठा ले गये और एक घर में उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने आज बताया कि आरोपियों ने पीडिता को इस घटना का उल्लेख किसी से नहीं करने को कहा और ऐसा करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी.
इस बीच, एक आरोपी मुस्तकिम ने एक अदालत में समर्पण कर दिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि लडकी के चिकित्सा परीक्षण और बयान के लिए एक अदालत में पेश किये जाने के बाद एक मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बीच पीडित को न्याय दिये जाने की मांग को लेकर कल शाम महिलाओं सहित कुछ लोगों ने जिला अस्पताल के नजदीक सडक को जाम कर दिया.