।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहद खफा हैं. सोमवार को मायावती ने नरेन्द्र मोदी पर करारा जुबानी हमला बोला. मायावती ने नरेन्द्र मोदी को झूठ और छलकपट की राजनीति करने वाला कमाल का नेता बताया. यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी को इतिहास की जानकारी नहीं है. वह अपनी जाति को छिपाता है. अपने को पिछड़ा बताता है पर पिछड़ों की किस जाति का है, यह नहीं बताता. मायावती के अनुसार ऐसा करने वाला नरेन्द्र मोदी यदि प्रधानमंत्री बना तो देश कमजोर हो जाएगा और देश में साप्रदायिकता बढ़ेगी.
नरेन्द्र मोदी का एक चुनावी रैली में यह कहना कि भाजपा ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न दिलाया था, मायावती को नाराज कर गया. नरेन्द्र मोदी के इस दावे को सुनने के तत्काल बाद ही मायावती ने आनन-फानन में प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मोदी को झूठा बता दिया. मायावती ने कहा कि बसपा के प्रयासों से ही पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के शासनकाल में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न मिला था. भाजपा के लोग तो वीपी सिंह से देश में मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू किए जाने से खफा थे. भाजपाई नहीं चाहते थे कि देश में मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू हो और बाबा साहब को सम्मान मिले.
यह दावा करते हुए मायावती ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस, सपा और भाजपा के नेताओं को बाबा साहब की याद आती है. यह वही पार्टियां है जिन्होंने लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का भव्य स्मारक बनाने जाने का विरोध किया था. अब फिर इन दलों को बाबा साहब की याद आयी है. मायावती के अनुसार नरेन्द्र मोदी यूपी में दलितों का हितैषी होने का संदेश दे रहे है. परन्तु सूबे का दलित उनके झांसे में नहीं आएगा. जो व्यक्ति अपनी पत्नी का हितैषी नहीं हुआ और अपनी पत्नी का नाम छिपता रहा. वह कैसे दलित समाज का हितैषी होगा जबकि वह पिछड़ों की किस जाति का यह भी अभी तक उसने बताया नहीं है. मायावती सूबे के लोगों को मोदी से सावधान रहने की अपील की. यह भी कहा कि सूबे का मुस्लिम समाज अपने वोटों को बटने ना दे, यदि मुस्लिम समाज का वोट बटा तो नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोका नहीं जा सकेगा.
जोशी का भी उड़ाया मजाक
मायावती ने भाजपा के सवर्ण प्रेम को भी धोखा बताया. उन्होंने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, वह (मुरली मनोहर जोशी) बेचारा क्यों चिल्ला रहा है? भाजपा में वो अकेले नहीं है. तमाम ब्राह्मण भाजपा में हाशिए पर आ गए हैं. बेचारे को बनारस से उठाकर कानपुर फेंक दिया, तो बोलेगा ही. भाजपा में अब ब्राह्मणों के लिए जगह नहीं बची है. माया ने यह भी कहा कि ब्राह्मण वोट भी बसपा के साथ हैं, क्योंकि भाजपा में उनकी कोई पूछ नहीं. उन्होंने कहा कि यूपी में ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा टिकट देने वाली पार्टी बसपा ही है. भाजपा और अन्य पार्टियों ने इतने ब्राह्मणों को टिकट नहीं दिए हैं.
अमित शाह पर भी कसा तंज
मायावती ने अमित शाह के विवादित बयान पर भी तंज कसते हुए कहा कि ऐसा शख्स मोदी का सबसे खास चेला है. उन्होने कहा, मैं सपा के नेता आजम और भाजपा के अमित शाह की रैलियों पर बैन लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन करती हूं. सपा और भाजपा इन पर लगे बैन को हटवाने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए मैं चुनाव आयोग से अपील करूंगी कि आयोग अमित शाह और आजम खां पर लगे बैन को ना हटाएं यदि इन दोनों को खुला छोड़ा गया तो उत्तर प्रदेश के हालात बहुत बिगड़ सकते हैं.